Giridih News :कुत्ते के हमले में चार बच्चे समेत एक अधेड़ घायल

Giridih News :गावां प्रखंड के चिहुंटिया व बिरने में कुत्ते के हमले से चार बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चिहुंटिया निवासी शंकर चौधरी का पुत्र सत्यम चौधरी (पांच), जागेश्वर यादव की पुत्री परिधि कुमारी (चार), सिकंदर यादव की पुत्री करिश्मा कुमारी (पांच), दरबारी चौधरी (55) व बिरने निवासी रामदेव कांदू की पुत्री प्राची कुमारी (पांच) को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया.

By PRADEEP KUMAR | March 31, 2025 11:43 PM

गावां प्रखंड के चिहुंटिया व बिरने में कुत्ते के हमले से चार बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चिहुंटिया निवासी शंकर चौधरी का पुत्र सत्यम चौधरी (पांच), जागेश्वर यादव की पुत्री परिधि कुमारी (चार), सिकंदर यादव की पुत्री करिश्मा कुमारी (पांच), दरबारी चौधरी (55) व बिरने निवासी रामदेव कांदू की पुत्री प्राची कुमारी (पांच) को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया. उक्त बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे. अचानक कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया. दूसरी ओर, दरबारी चौधरी अपने खेत की तरफ जा रहे थे. उन्हें भी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया. घटना के बाद माले नेता अशोक मिस्त्री के सहयोग से सभी को सीएचसी गावां लाया गया. यहां सभी का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है