Giridih News :एक ही रात में चार मवेशियों की चोरी

Giridih News :बेंगाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने रविवार की रात दो अलग-अलग स्थानों से चार मवेशियों की चोरी कर ली. पशुपालकों को सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई.

By PRADEEP KUMAR | March 31, 2025 11:58 PM

बेंगाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने रविवार की रात दो अलग-अलग स्थानों से चार मवेशियों की चोरी कर ली. पशुपालकों को सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. पीड़ितों में सेना के जवान अजय यादव भी शामिल हैं. पहली घटना बड़कीटांड़ गांव में घटी. यहां जवान अजय यादव के परिजन अपने घर में गोपालन करते है. रविवार को उन्होंने सभी गायों को गोशाला में बंद कर दिया. सोमवार की सुबह उठने पर तीन गाय गायब मिलीं. छानबीन में पता चला कि चोर तीनों गायों को गोहाल से खोलने के बाद शिव मंदिर के बगल में पिकअप वैन से ले भागे. किसान ने अपने उन गायों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी. कहा कि तीनों गाय दुधारू थीं. गायों के चोरी हो जाने से पशुपालकों में हड़कंप मच गया है. इधर, तेलोनारी पंचायत के गमतरिया गांव के लाछो महतो के एक बैल भी चोर ले गये. मवेशी चोरी की बढ़ रही घटनाओं से पशुपालकों में नाराजगी है. पीड़ितों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इसकी छानबीन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है