Giridih News :पूर्व विधायक ने सीएम से की शिष्टाचार मुलाकात

Giridih News :धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

By PRADEEP KUMAR | March 24, 2025 11:07 PM

धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने गावां प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की. कहा कि गिरिडीह जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर गावां प्रखंड है, जहां एक भी महिला चिकित्सक के नहीं होने से महिलाओं को इलाज करवाने में काफी परेशानी होती है. कई बार जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल जाते जाते महिलाओं की मौत हो जाती है. सीएम ने गावां में डिग्री कॉलेज खोलने व स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर सहमति जताई. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को बहुत जल्द दुरुस्त किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है