Giridih News: वन विभाग की टीम ने सफेद पत्थर लदा ट्रैक्टर किया जब्त

Giridih News: वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हतवा जंगल से अवैध खनन कर सफेद पत्थर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त करने में सफलता पायी. हतवा के जंगर में अवैध रूर से पत्थर खनन किया गया था. अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 11:11 PM

जब्त ट्रैक्टर को वन विभाग के कार्यालय लाकर प्राथमिकी दर्ज करने में विभाग जुटी हुई है. जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल दीवाकर तांती ने बताया कि हतवा जंगल से सफेद पत्थर का खनन कर एक फैक्ट्री में खपाये जाने की सूचना डीएफओ को मिली थी. डीएफओ ने रेंजर को कार्रवाई का निर्देश दिया. रेंजर के निर्देश पर उनकी अगुवाई में सोमवार की रात छापेमारी टीम का गठित की गयी. रात में टीम कार्रवाई के लिए घुठिया के रास्ते बथनबारी की ओर जा रही थी. टीम जैसे ही धुमाडीह गांव के पास पहुंची एक ट्रैक्टर घुठिया की ओर आते दिखा. टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. ट्रैक्टर की जांच की गयी, तो उसमें सफेद पत्थर लोड मिला. ट्रैक्टर में बिना नंबर का है. नंबर प्लेट को हटाकर पत्थर की तस्करी में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था. वनपाल ने कहा कि ट्रैक्टर संचालक की पहचान की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि पिछले तीन माह के अंतराल में चार स्थानों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके बाद भी पत्थर का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छापेमारी टीम में वनरक्षी रमेश टुडू, दीपक कुमार, एंथोनी हेंब्रम, मुकेश दास, सुनील हेंब्रम, बमशंकर वर्मा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है