Giridih News :वन विभाग ने जब्त किया सफेद पत्थर

Giridih News :बेंगाबाद के विभिन्न स्थानों पर वनभूमि से अवैध तरीके से सफेद पत्थरों के खनन की खबर छपने के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ. सोमवार को प्रभारी वनपाल के निर्देश पर वनकर्मी ताराटांड़ पंचायत के फुफंदी गांव पहुंचे. यहां पर वनभूमि की पहाड़ी को खोदकर निकाले जा रहे सफेद पत्थरों को जब्त कर लिया.

By PRADEEP KUMAR | September 22, 2025 11:01 PM

वन विभाग अवैध धंधेबाजों की पहचान करने में जुट गया है. साथ ही अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की तैयारी में विभाग कर रहा है. विभाग के सक्रिय होने के बाद अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. वह डंप किये गये पत्थरों को खपाने में जुट गये हैं. बताया जाता है कि फुफंदी पहाड़ी में पाये जाने वाले बेशकीमती सफेद पत्थर का धड़ल्ले से खनन कर पचंबा में संचालित एक प्लांट में खपाया जा रहा है. रविवार को यहां पर खुदाई कर भारी मात्रा में पत्थरों को डंप किया गया था.

गगनपुर में हो रही सफेद मिट्टी की खुदाई

इधर, झलकडीहा पंचायत के गगनपुर पहाड़ी से बेशकीमती सफेद मिट्टी की खुदाई हो रही है. इस मिट्टी का प्रयोग बेशकीमती काॅस्मेटिक निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने विभाग से कार्रवाई की मांग की है. कहा शीघ्र पहल नहीं हुई तो पहाड़ी का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. इधर, प्रभारी वनपाल रोहित पंडित ने कहा फिलहाल ताराटांड़ और तेलोनारी पंचायत में हो रहे खनन की जांच करायी जा रही है. कुछ मात्रा में पत्थर जब्त किया गया है. आने वाले दिन में बड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है