Giridih News :दो सड़क हादसे में पांच लोग घायल, दो गंभीर
Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पहली घटना शनिवार की रात 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार बगोदर-सरिया रोड के अंबाटांड़ मोड़ पर बगोदर की ओर से सरिया की तरफ जा रहा एक बाइक सवार संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को निजी नर्सिंग होम के एंबुलेंस से इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान बोकारो के रोहित कुमार के रूप में हुई.
बनपुरा-चिचाकी सड़क पर दो बाइकों में टक्कर
वहीं, दूसरी घटना रविवार की सुबह नौ बजे की है. बनपुरा-चिचाकी मुख्य सड़क पर दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. इसमें एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक एक व्यक्ति सवार था. चारों घायल हो गये. घायलों में संदीप कुमार ग्राम मधवा पचंबा था कुसमरजा का विक्रम पांडेय व अन्य दो युवक शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में सहयोग की. संदीप को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल
बगोदर. सरिया रोड स्थित विवेक नगर में ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल हो गया. उसकी पहचान हजारीबाग जिला के आंगो थाना क्षेत्र के जुल्मी गांव निवासी सहदेव कुमार के रूप में हुई है. ट्रैक्टर इंजन उसके ऊपर गिर गया. इंजन को क्रेन के उठाकर चालक को निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
