Giridih News : ऑटो पलटने से चार महिलाएं समेत पांच घायल

Giridih News : तिसरी थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव के पास हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | July 8, 2025 9:40 PM

Giridih News : तिसरी थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव के पास मंगलवार को यात्रियों से भरा ऑटो पलटने से एक ही गांव की चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि तिसरी के नैयाडीह गांव की महिलाएं ऑटो से देवरी के झगरुडीह से नैयाडीह अपने घर लौट रही थी. दुधपनिया गांव के पास एक व्यक्ति ऑटो में चढ़ा. इसी दौरान नीमडीह गांव के पास एक बच्चा अचानक सड़क की ओर दौड़ पड़ा. उसने बचाने में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में नैयाडीह की मनोजा खातून, खुशिया खातून, हजुना खातून, सरुणा खातून और दुधपनिया के शिबू बास्के घायल हो गये. हजुना खातून और शिबू बास्के का हाथ टूट गया है. घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल हजुना खातून और शिबू बास्के को गिरिडीह रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है