Giridih News : जमुआ में पेड़ गिरने से पांच घर ध्वस्त, लाखों की क्षति

Giridih News : बगोदर-सरिया रोड पर पेड़ गिरने से एक घंटे आवागमन बाधित

By OM PRAKASH RAWANI | May 17, 2025 10:22 PM

Giridih News : बगोदर-सरिया रोड पर पेड़ गिरने से एक घंटे आवागमन बाधित

सकरडीह गांव में घरों के ऊपर गिरा पेड़

Giridih News : गिरिडीह के जमुआ प्रखंड की टिकामगहा पंचायत के सकरडीह गांव में आंधी-पानी के कारण पेड़ गिरने से पांच घर ध्वस्त हो गये. शनिवार की दोपहर बाद तेज आंधी के कारण गांव के सदानंद सिंह, मनोज सिंह, दिवाकर सिंह, किशोरी सिंह, महेंद्र सिंह व विभूति सिंह के घर की छत व खपरैल मकान के ऊपर आम के पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गये. जिस समय पेड़ गिरा, उस समय बच्चे आंगन में खेल रहे थे. पेड़ टूटने की आवाज सुनकर बच्चों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचायी. घटना में घरों में रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गये. इस बाबत टिकामगहा उप मुखिया ममता देवी ने जमुआ बीडीओ से प्रभावित परिवारों को आपदा राहत कोष से सहायता देने की मांग की है.

बेंगाबाद में पेड़ गिरने से रोड जाम, पोल-तार टूटने से बिजली गुल

बेंगाबाद क्षेत्र में सोनबाद गांव व सड़क किनारे आधा दर्जन से अधिक पेड़ व डाल टूट कर गिर गये. कई बिजली पोल धाराशायी हो गये. संयोग से आंधी के समय लोग अपने-अपने घरों में थे, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. आंधी से सोनबाद गांव में आम, लिपटस, कटहल सहित कई फलदार पेड़ गिर गये. पेड़ की चपेट में आने से बिजली पोल व तार टूट गये. सोनबाद में आधा दर्जन से अधिक पोल टूट गये हैं. इसके अलावा गांव के कई घरों के एसबेस्टस के छप्पर उड़ गये. इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क पर गिरे पेड़ों को ग्रामीणों ने काटकर हटाया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. वहीं कर्णपुरा, बारासोली के अलावा अन्य स्थानों पर भी आंधी पानी से नुकसान पहुंचा है. बेंगाबाद में बिजली गुल हो गयी है.

बगोदर : दोंदलो मोड़ पर पेड़ गिरने से रोड जाम

बगोदर क्षेत्र में आंधी-पानी से दर्जनों स्थानों पर बिजली पोल और पेड़ गिर गये. हालांकि इसमें जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. बगोदर-सरिया रोड के दोंदलो मोड़ के पास तीन जगह पेड़ गिरने से करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इससे बस, माल वाहक वाहन व कार आदि जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर हटाया गया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, माले नेता पूरन कुमार महतो ने दोंदलो, देवराडीह, अडवारा व अन्य पंचायतों में टूटे बिजली पोल-तार को दुरुस्त करने की मांग बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से की है. वहीं देवराडीह में कई जगह पर बिजली पोल उखड़कर गिर गये.

राजधनवार : खेतों में पानी भरने से फसल नष्ट, किसान चिंतित

शनिवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश से एक सप्ताह से धनवार क्षेत्र में भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है. हवा और तेज बारिश से मौसम खुशगवार हो गया. खेतों और गड्ढों-नालों में जल जमाव हो गया है. हालांकि जेठुआ फसल और आम की खेती करने वाले किसानों को आंधी-पानी से काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में जल जमाव से जेठुआ फसल प्रभावित हुई है. आंधी के कारण आम के फल पेड़ों से झड़ गये. बारिश के बाद लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.

झारखंडधाम की सड़कें तालाब में तब्दील

झमाझम बारिश के कारण झारखंडधाम क्षेत्र की मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी है. झारखंडधाम स्थित रांची-दुमका मार्ग, रेम्बा मोड़ से लेकर झारखंडधाम, कठवारा और बदडीहा मुख्य मार्ग पर जल जमाव हो गया है. इससे वाहन चालकों व दोपहिया सवारों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मंडरो व्यावसायिक मंडी में जल जमाव

आंधी-पानी के कारण मंडरो व्यावसायिक मंडी में जल जमाव हो गया है. बाजार के श्रीराम चौक में घुटना तक पानी भर गया है. इससे सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हुई. बाजार के व्यवसायी व ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मंडी की सड़क पर जल जमाव हो जाता है. वर्तमान समय बाजार में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण व पानी निकासी के लिए नाला बनने के बाद ही जल जमाव से निजात मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है