Giridih News :घर में लगी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर राख

Giridih News :बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत अंतर्गत चानो में दशरथ यादव व महावीर यादव के घर में बुधवार रात आग लग गयी. इससे घर में अफरातफरी मच गयी. दोनों परिवार के लोगों ने घर से भागकर जान बचायी.

By PRADEEP KUMAR | March 20, 2025 11:33 PM

अग्निशमन वाहन ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत अंतर्गत चानो में दशरथ यादव व महावीर यादव के घर में बुधवार रात आग लग गयी. इससे घर में अफरातफरी मच गयी. दोनों परिवार के लोगों ने घर से भागकर जान बचायी. आग लगने से दोनों परिवार का लगभग दो लाख रुपये का सामान व घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. दशरथ यादव व महावीर यादव दोनों के घर एक ही आंगन में है. दोनों आपस में चचेरे भाई है. बुधवार की रात को उक्त दोनों के मिट्टी व खपड़ैल मकान में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद बिरनी के सीओ संदीप मधेशिया को दूरभाष पर इसकी सूचना दी गयी. सीओ ने अग्निशमन वाहन को तत्काल घटनास्थल पर भेजा. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में लगभग तीन घंटे लग गये. इस घटना में लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई है. सीओ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है. सीओ ने जांच करवा आपदा राहत के तहत मुआवजा देने को लेकर जिले को रिपोर्ट भेजी जायेगी. माले नेता सीतराम सिंह ने भी पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है