Giridih News: पीड़िता की एसपी से शिकायत- थाना में एफआईआर नहीं हो रही दर्ज
Giridih News: धनवार थानांतर्गत एक महिला ने गांव के ही युवक पर घर में जबरन घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में 13 अक्तूबर 2025 को धनवार थाना में लिखित आवेदन दिया था, पर आरोप है कि अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
पीड़िता का आरोप है कि सुबह लगभग 7:30 बजे आरोपी युवक घर में जबरन आकर दुष्कर्म की नीयत से उसे पटक दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. इससे उसके शरीर और हाथ में गंभीर चोटें आयीं. हल्ला सुनकर उसके पति और अन्य लोग पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता ने एसपी को दिये आवेदन में बताया है कि थाने में आवेदन देने के बावजूद पुलिस न तो एफआईआर दर्ज कर रही है और न ही उसे आवेदन की रिसीविंग दी गयी. बताया कि आरोपी अब खुलेआम धमकी दे रहा है. पीड़िता ने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है.
जांचोपरांत कार्रवाई होगी : थाना प्रभारी
इस बाबत धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई और प्राथमिकी की प्रक्रिया की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
