Giridih News: नदी के तट पर युवक का शव का मिलने से सनसनी
Giridih News: परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह दोबारा तलाश के दौरान मृतक के साढ़ू ने बुढ़िया नदी तट पर मनोज का शव देखा और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी
डुमरी थाना क्षेत्र के निमियाघाट अंतर्गत एनएच-19 ओवरब्रिज के पास बुढ़िया नदी तट पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान टेंगराकला निवासी मनोज कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, मनोज छठ पर्व के अवसर पर अपने परिवार के साथ ससुराल इसरी रांगामाटी रेलवे कॉलोनी आया था. बताया गया कि सोमवार को वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह दोबारा तलाश के दौरान मृतक के साढ़ू ने बुढ़िया नदी तट पर मनोज का शव देखा और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. बाद में शव को वे अपने घर ले गए. इस संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रेतर कार्रवाई जारी है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
