Giridih News :पैसे की लेनदेन में मारपीट, तीन घायल

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के मेढ़ोचपरखो के मनोज तुरी, रधवा देवी और बैजंती देवी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सभी को सदर अस्पताल लाया गया.

By PRADEEP KUMAR | March 31, 2025 11:56 PM

जमुआ थाना क्षेत्र के मेढ़ोचपरखो के मनोज तुरी, रधवा देवी और बैजंती देवी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि घायल का किसी के साथ पैसे का लेनदेन का मामला था. उक्त व्यक्ति से बातचीत करने के लिए अपने घर से थोड़ी दूर गये. इसी बीच मारपीट कर वह भाग गया. जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए जमुआ स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से चिकित्सकों ने इन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है