Giridih News: हीरोडीह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, छह लोग गंभीर रूप से घायल

Giridih News: हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरेता गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By MAYANK TIWARI | August 25, 2025 11:24 PM

सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान जितेंद्र कुमार भदानी, प्रदीप भदानी, पंकज भदानी, धीरेंद्र भदानी, अमन भदानी और सुजल भदानी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि विवादित जमीन पुश्तैनी है और करीब 80 वर्षों से उनके परिवार का इस पर कब्जा है. सोमवार को जब वे उसी जमीन पर खेती कर रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने उस जमीन पर दावा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया.

देखते देखते शुरू हो गयी मारपीट

विरोध करने पर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों का कहना है कि इस जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. उन्होंने कई बार हीरोडीह थाना में आवेदन भी दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. घायलों ने कहा कि अब वे इस मामले को लेकर गिरिडीह के एसपी से शिकायत करेंगे. इस संबंध में हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है