झारखंड : शादी में गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर मचा बवाल, जमकर चले पत्थर और हथियार, एक युवक हिरासत में

गिरीडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में जमकर बवाल मचा. शादी समारोह में आए कुछ लोगों ने अचानक ने शादी के माहौल में हुड़दंग मचा दिया. यह पूरा मामला शुरू हो हुआ गर्म पूड़ी के लिए. लड़ाई में पथराव और उसतुराबाजी भी की गई, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2023 9:57 AM

Jharkhand : गिरीडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में जमकर बवाल मचा. शादी समारोह में आए कुछ लोगों ने अचानक ने शादी के माहौल में हुड़दंग मचा दिया. यह पूरा मामला शुरू हुआ गर्म पूड़ी के लिए. बताया जा रहा है कि कुछ युवक रात के करीब दो बजे खाना खाने आते है, गर्म पूड़ी की डिमांड करते है और नहीं मिलने पर हंगामा शुरू कर देते है. इस दौरान पूरी लड़ाई दो गुटों में बंट गयी और लड़ाई में पथराव और उसतुराबाजी भी की गई, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए.

जानें क्या है पूरा मामला

घटना में बारे में बताया जा रहा है कि यह विवाद शादी समारोह में खाना नहीं देने के सवाल पर जानबूझकर कर हंगामा करने की नियत से किया गया है. हिरासत में लिए गए युवक के द्वारा ही यह पूरा विवाद उत्पन्न किया गया. बताया गया कि कल रात पतरोडीह में शंकर यादव के घर बारात आयी थी. इसी दौरान रात करीब 2 बजे एक युवक खाना खाने के लिए पहुंच गया और गर्म पूड़ी की मांग करने लगा इसी के बाद यह पूरा विवाद उत्पन्न गया और उक्त युवक ने बाहर से कुछ युवकों को बुलाकर हंगामा, गाली-गलौज और पथराव करना शुरू कर दिया.

Also Read: Photo: रात में भी मनमोहक नजर आता है Jharkhand High Court का नया भवन, देखें तस्वीरें
हिरासत में लिया गया एक युवक, पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल की भारी संख्या में इलाके में तैनाती कर दी गयी. बीती रात की घटना के बाद से पुलिस मुश्तैद है और इलाके की विधि-व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद अगले दिन सुबह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version