Giridih News :दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत 13 घायल

Giridih News :भरकट्टा ओपी क्षेत्र की चोंगाखार पंचायत अंतर्गत गुरहा में गुरुवार सुबह करीब दस बजे रामधनी वर्मा, प्रवीण प्रसाद तथा वकील प्रसाद वर्मा के बीच रास्ता व बरसात का पानी निकालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्ष से महिला समेत 13 लोग घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | March 20, 2025 11:24 PM

भरकट्टा ओपी क्षेत्र की चोंगाखार पंचायत अंतर्गत गुरहा की घटना

भरकट्टा ओपी क्षेत्र की चोंगाखार पंचायत अंतर्गत गुरहा में गुरुवार सुबह करीब दस बजे रामधनी वर्मा, प्रवीण प्रसाद तथा वकील प्रसाद वर्मा के बीच रास्ता व बरसात का पानी निकालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्ष से महिला समेत 13 लोग घायल हो गये. घायल में एक पक्ष के प्रवीण प्रसाद, वकील वर्मा, कुसमा देवी, सिंपल कुमारी, भेदनी देवी, सुबोध कुमार, संजू देवी तथा दूसरे पक्ष से रामधनी वर्मा, रंजू देवी, विशनी देवी, प्रियांशु कुमार, प्रतिमा कुमारी व प्रियंका कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बिरनी सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी ने किया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रवीण प्रसाद, वकील वर्मा, भेदनी देवी, कुसमा देवी, सुबोध कुमार, रामधनी वर्मा, रंजू देवी, विशनी देवी, प्रियांशू कुमार व प्रियंका कुमारी को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों ने रास्ते व बरसात के पानी की निकासी को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए भरकट्टा ओपी में शिकायत की है. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. आवेदन मिलते ही दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है