Giridih news: नाम व जाति छिपाकर चार बच्चों के पिता ने नाम व जाति छिपाकर दलित नाबालिग से की शादी
Giridih news: शादी होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने युवक का मोबाइल देखा. उसमें सुखदेव मंडल उर्फ मधु मंडल के नाम से एसडीएम न्यायालय से नोटिस मिला. युवक के मोबाइल से रिया कुमारी के नाम पर बात की, तो बताया कि सुखदेव तुरी नहीं बल्कि सुखदेव मंडल है, जो चार बच्चों का पिता है. इसकी 20 वर्ष की बेटी है जिसकी शादी भी हो चुकी है.
बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र में जाति व नाम पता छिपाकर दलित नाबालिग से शादी करने का मामला सामने आया है. शादी करने वाला व्यक्ति चार बच्चों के पिता सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ का सुखदेव मंडल उर्फ मधु मंडल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग से शादी करने के बाद वह ससुराल में ही रह रहा था. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर को नाबालिग विवाहिता व युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना सीओ संदीप मधेसिया व भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह को दी. सूचना पर एएसआई भगत लाल मंडल पुलिस बल व महिला चौकीदार को लेकर वहां पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने नाबालिग व चार बच्चों के पिता सुखदेव मंडल को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को अपने साथ भरकट्टा ओपी ले गई. दोनों से ओपी प्रभारी पूछताछ कर रहे थे.
नाबालिग के परिजनों ने बताया- धोखे में रखकर की शादी
नाबालिग के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक ने अपना नाम सुखदेव तुरी, पिता स्व जयराम तुरी, माता जसोदा देवी, ग्राम नानो, एरिया झुमरा, थाना चुरचू, जिला हजारीबाग का रहनेवाला बताया था. साथ ही कहा था कि मेरे मां बाप की ग्रामीणों ने जमीन विवाद में हत्या कर दी थी. इस कारण मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है. एक चचेरी बहन और बहनोई हैं, जो बाहर रहते हैं. गांव में आने के दौरान उक्त युवक ने ग्रामीण महिलाओं को बकरी पालन का रोजगार देने के नाम पर पांच बकरी और 15000 रुपये प्रत्येक माह देने की बात कही थी और कई लोगों से कागजात लिये थे. इसी बीच ग्रामीणों से कहने लगा कि शादी करेंगे और यहीं पर अपना घर अलग बनाकर रहेंगे. कोई लड़की है तो बताइए. ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उक्त युवक ने एक दलित परिवार को अपना शिकार बना लिया और उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री से शादी कर ली.
ग्रामीणों ने शादी के बाद युवक का फोन देखा, तो खुला राज
शादी होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने युवक का मोबाइल देखा. उसमें सुखदेव मंडल उर्फ मधु मंडल के नाम से एसडीएम न्यायालय से नोटिस मिला. युवक के मोबाइल से रिया कुमारी के नाम पर बात की, तो बताया कि सुखदेव तुरी नहीं बल्कि सुखदेव मंडल है, जो चार बच्चों का पिता है. इसकी 20 वर्ष की बेटी है जिसकी शादी भी हो चुकी है. ग्रामीणों ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना पता सरिया के अरवाटांड़ बताया. ओपी प्रभारी ने कहा कि पूछताछ की जा रही है. सीओ को सूचित किया गया है. पूछने पर युवक ने नाबालिग के साथ अवैध संबंध बनाने की बात स्वीकार की है. कहा कि आरोपी को जेल भेजा जायेगा, जबकि नाबालिग की मेडिकल जांच करवाकर बयान के लिए दंडाधिकारी के पास ले जाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
