Giridih News : पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल

Giridih News : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव की घटना

By OM PRAKASH RAWANI | May 20, 2025 9:56 PM

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव की घटना

Giridih News : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव में मंगलवार को मारपीट की घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्तियों की पहचान मनोज साव और उनके पिता भेखलाल साव के रूप में हुई है. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज साव और भेखलाल साव अपने घर पर मौजूद थे. इसी दौरान कुछ लोग उनके घर पहुंचे और मुख्य दरवाजे में ताला जड़ दिया. जब दोनों ने घर के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश की तो हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने ईंट, पत्थर और लाठी से हमला कर मनोज साव के सिर में गंभीर चोट पहुंचायी. किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे घायल पिता-पुत्र महातोड़ीह पुलिस पिकेट पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

पुलिस कर रही है घटना की जांच

इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है