Giridih News :किसानों को सरकारी दर पर मिली यूरिया

Giridih News : बिरनी प्रखंड में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा था. इस योजना के तहत किसानों को 266 रुपये में 45 किलो यूरिया देने का प्रावधान है. लेकिन, अधिकारियों के द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने से किसान 400-450 रुपये में यूरिया की बोरी खरीद रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | September 13, 2025 12:13 AM

बिरनी प्रखंड में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा था. इस योजना के तहत किसानों को 266 रुपये में 45 किलो यूरिया देने का प्रावधान है. लेकिन, अधिकारियों के द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने से किसान 400-450 रुपये में यूरिया की बोरी खरीद रहे थे. आठ सितंबर को सिमराढाब में जय अन्नपूर्णा बीज भंडार में सरकारी यूरिया के 333 बैग उतारे जाने की सूचना प्रभात खबर ने प्रमुखता से इसे प्रकाशित किया था. इसके बाद एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने बिरनी के बीडीओ फणीश्वर रजवार को सरकारी दर पर किसानों के बीच यूरिया मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने प्रभारी बीएओ संजय स्वर्णकार को अपनी उपस्थिति में यूरिया का वितरण कराने की बात कही. बीएओ ने गुरुवार की शाम अपनी उपस्थिति में किसानों के बीच सरकारी दर पर यूरिया का वितरण करवाया.

किसानों ने जतायी खुशी

सस्ते दर पर यूरिया मिलने से किसान काफी खुश दिखे. प्रतापपुर के किसान किशुन यादव, सुरेंद्र कुमार यादव और पड़रिया के गोबिंद साव ने कहा कि किसानों को यूरिया ब्लैक में भी नहीं मिल पा रहा था.वहीं बीएओ ने कहा कि खाद उपलब्ध होने पर किसानों को सब्सिडी दर पर मुहैया कराया जायेगा. खाद लेने के लिए काफी संख्या में किसान पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है