Giridih News : समर कैंप में बच्चों की गतिविधियों का मूल्यांकन
Giridih News : देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में हुआ आयोजन
Giridih News : गिरिडीह के देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में समर कैंप के चौथे दिन शुक्रवार को आयोजित गतिविधियों से सकारात्मक प्रभावों का मूल्यांकन किया गया. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने बताया कि मूल्यांकन में पाया गया कि बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा का विकास हुआ है. कुछ करके व मौज-मस्ती के साथ सीखने की विधि से बच्चे अधिक सक्रिय नजर आये. ऐसे आयोजन से बच्चों को अपनी अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है, जिसे हम शिक्षक वैसे बच्चों को उस क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने प्रेरित कर उनके अंदर कौशल क्षमता का निर्माण कर सकते हैं.
आर्ट व क्राफ्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत
प्रधानाध्यापक नियमित विद्यालय आने वाले और आर्ट व क्राफ्ट में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले बच्चों को छात्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं में सोनाक्षी कुमारी, माही कुमारी, ज्योति कुमारी, उर्मिला कुमारी, स्मृति कुमारी, बीरेंद्र कुमार दास, अंकित पंडित, आदर्श कुमार, सत्यम कुमार शामिल थे. मौके पर विद्यालय के विप्रस अध्यक्ष पवन कुमार राय, शिक्षक शोभरण मंडल, विजय कुमार, क्रांति हांसदा, मो मुस्तकीम, सीमा दास, उमेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
