Giridih News: एचआइवी जांच के लिए शीघ्र खरीदे जायेंगे उपकरण : सिविल सर्जन

Giridih News: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक में फिलहाल किट से जांच की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. जिले में इस इकलौता ब्लड बैंक को लाइसेंस प्राप्त है, लेकिन अब तक एचआइवी जांच के लिए किट का उपयोग किया जाता था.

By MAYANK TIWARI | October 29, 2025 10:43 PM

चाईबासा की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग फिलहाल अलर्ट मोड में है. गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरउल्लाह ने बताया कि जिले में एक ही ब्लड बैंक है. जिले में कहीं भी स्टोरेज यूनिट फिलहाल नहीं है. बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में किट से जांच की प्रक्रिया बुधवार से बंद कर दी गयी है. किट से जांच के साथ-साथ केमिकल के जरिये एलिसा टेस्ट भी होता था. एलिसा टेस्ट के उपकरण पिछले तीन-चार दिनों से खराब हैं. बताया कि एचआइवी जांच के लिए केमिकल दो चार दिनों में आ जायेगा. साथ ही नैट खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. कोलकाता से नैट टेस्ट के उपकरण के संबंध में बातचीत की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है. पूरी जानकारी लेने के बाद उपकरण खरीदी के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इधर, झारखंड सरकार के झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भी सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख कर ब्लड बैंक में राष्ट्रीय मापदंड का पालन करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है