Giridih News :लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करें कार्यकर्ता : संजय सिंह
Giridih News :झामुमो जिला कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में मिर्जागंज में हुई. मौके पर बूथ स्तरीय एजेंट बीएलए टू, सदस्यता अभियान, बूथ स्तरीय संगठन की मजबूती आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी.
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गिरिडीह में ढाई लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ तक जाकर सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें. श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) किया जाना है. प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दलों को एक-एक बीएलए देना है. कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बीएलए टू का फॉर्म भरकर अपनी-अपनी प्रखंड कमेटियों में जमा करना है. राज्य में एसआइआर के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा. इसमें किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने सभी बीएलए को संबंधित बीएलओ के साथ तालमेल के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.
भाजपा को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देना है : केदार हाजर
ापूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2050 तक झारखंड को विकसित झारखंड बनाने का एलान कर दिया है. कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत कर भाजपा को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देना है. श्री हाजरा ने कहा कि भाजपा झूठ का प्रोपेगंडा करती रहती है.
ये थे मौजूद
बैठक को इनके अलावे जिला सचिव महालाल सोरेन, केंद्रीय कमेटी सदस्य कारी बरकत अली, दिलीप मंडल, सुनील यादव, सुमित कुमार, कोलेश्वर सोरेन, नुनूराम किस्कू, प्रमिला मेहरा, शत्रुघ्न मंडल, जिला कमेटी के कृष्ण मुरारी शर्मा, भैरव वर्मा, मुकेश केशरी, दिलीप रजक, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, हलधर राय, शफीक अंसारी, मो चांद, नुरुल हौदा, चांदमल मरांडी, एमएन सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर मेहताब मिर्जा, टुन्ना सिंह, मोनू सिंह, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राम, सचिव रोजन अंसारी, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, सचिव रघु मरांडी, रिंकू बर्णवाल, निरंजन राय, अजय सिंह, मजीद अंसारी, विजय मोहन साव, चीना खां, विजय वर्मा, किशोर वर्मा, मनोज पांडेय, राजकुमार राय, रामानंद सिंह, ओमप्रकाश महतो, सुमित्रा कुमारी, प्रधान मुर्मू, सर्फुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, बिरजू मरांडी, खुर्शीद अनवर हादी, विजय सिंह, केदार यादव, मुकेश रजक, मुकेश रजक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
