Giridih News: हाथियों ने देर रात पोखरिया गांव में मचाया उत्पात, घरों को तोड़ा

Giridih News: बगोदर वन प्रक्षेत्र में हाथियों के द्वारा लगातार उत्पात जारी है. बीते 15 दिनों से बगोदर इलाके में उत्पात मचाये जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 12:01 AM

हाथियों का झुंड बगोदर प्रखंड के मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड ने दो घर को तोड़ दिया है. वहीं चहारदीवारी को भी क्षति कर दिया है. सात हाथियों का झुंड ने पोखरिया में रात करीब साढ़े आठ बजे अघनु महतो, लालधन महतो, राजू महतो और शुकर महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं हाथियों द्वारा फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है जिसमें हल्दी, बादाम, धान, मकई इन सब चीजों का नुकसान हुआ है. इधर देर रात हाथियों के गांव पहुंचने की सूचना पर ग्रामीणों ने वन विभाग को रात नौ बजे से सूचना दी जहां वन विभाग देर रात 12 बजे पहुंचे जहां हाथियों को खदेड़ कर डुमरी प्रखंड के कुलगो जा पहुंचा जहां हाथियों ने उत्पात मचाया है. वहीं हाथियों के पहुंचने की सूचना पर कुलगो गांव विधायक जयराम महतो पहुंचे और हाथियों को दूसरे इलाके में हटाने को लेकर वन विभाग को दिशा निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है