Giridih News: घाघरा व अंबाडीह गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को तोड़ा
Giridih News: बगोदर वन क्षेत्र में लगातार चार दिनों से डेरा डाले हुए हाथियों का उत्पात जारी है. अडवारा पंचायत में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड मंगलवार की रात नौ बजे बगोदर पश्चिमी पंचायत के अंबाडीह गांव में प्रवेश कर गया जिससे हाथियों के पहुंचने की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही हाथियों का झुंड टोले-मोहल्ले में प्रवेश न करें. इसे लेकर हाथियों के झुंड को मशाल जलाकर और पटाखे फोड़कर उसे खदेड़ा जाने लगा. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के सिपाही उक्त गांव पहुंचे और वाहन का साइरन बजाकर हाथियों को भगाया गया.
हाथियों के खदेड़ जाने के दौरान हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे धान के बिहिन को बर्बाद कर दिया. वहीं लोगों के घर को तोड़ दिया है. हाथियों के झुंड ने भुईयां टोला के चांदली देवी, मनोज कुमार भुईयां, शांति देवी, इन सभी के घर की दीवार को तोड़ दिया. वहीं घर में रखे अलमारी और बक्सा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गनिमत रही कि घर के सदस्य हाथियों के झुंड के आने की हो हल्ला सुनकर घर छोड़ दिये थे जिससे बड़ी घटना नहीं हुई. वहीं हाथियों के झुंड ने अंबाडीह के टहल महतो, पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव महतो और घाघरा के संतोष महतो, हेमलाल महतो अन्य के खेतों का लगा धान को नष्ट कर दिया. बता दें कि सात हाथियों का झुंड बीते चार दिनों से बगोदर वन प्रक्षेत्र में डेरा जमाये हुए है. ग्रामीणों की सूझबूझ से लगातार हाथियों के झुंड को भगा रहे हैं. लेकिन वन विभाग के द्वारा हाथियों को सुरक्षित स्थान तक ले जाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं.
वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग
इधर हाथियों के झुंड के द्वारा मचाये गये उत्पात को देखते हुए पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की. कहा कि घाघरा और अंबाडीह जंगलों से सटा हुआ गांव है. इन दोनों गांव में लगातार साल में दो-तीन बार हाथियों का उत्पात होता है जिससे परेशानी होती है. इसे लेकर डीसी से इन इलाके में लाइट तत्काल लगाने की मांग की ताकि रात में हाथियों का झुंड गांव नहीं प्रवेश करे. इधर अभी भी हाथियों का झुंड बगोदर वन क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
