Giridih News : बिरनी में हाथियों ने दूसरे दिन भी मचाया उत्पात
Giridih News : मुर्गी फार्म व जेठुआ फसल को किया बर्बाद
Giridih News : बिरनी प्रखंड में 32 हाथियों के झुंड ने दूसरे दिन भी तबाही मचायी. हाथी गुरुवार की देर रात कोडरमा के पपलो जंगल से निकल बराकर नदी पार कर सबसे पहले पंदनाकला पहुंचे. बराकर नदी के किनारे निखिल जैन के मुर्गी फार्म हाउस को तोड़कर उसमें रखा मुर्गी का दाना लगभग छह क्विंटल चट कर गये. उसके बाद केदार यादव की करीब एक बीघा जमीन पर लगे तरबूज को नष्ट कर दिया.
दलांगा गांव में चहारदीवारी तोड़ी
हां से निकलकर हाथियों का झुंड दलांगी गांव पहुंचा. वहां जुलेखा खातून की चहारदीवारी को ध्वस्त करते हुए जेठुआ फसल को नष्ट कर दिया. दलांगी के ही मो सकूर अंसारी की चहारदीवारी व सलामत अंसारी के घर की खिड़की को तोड़ दिया. ग्रामीण व वन विभाग के कर्मियों की सतर्कता से बड़ा नुकसान होने से बच गया. निखिल जैन ने बताया कि मुर्गी दाना समेत शेड को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. केदार यादव ने कहा कि करीब एक बीघा जमीन में तरबूज लगा हुआ था. तरबूज को चार पांच दिन के अंदर वे तोड़ते, लेकिन पूरी फसल बर्बाद हो गयी.
पीड़ितों को दिलाया जायेगा मुआवजा : वनपाल
प्रभारी वनपाल अबोध कुमार महथा ने कहा कि किसानों की फसल का आकलन किया जा रहा है. वन विभाग से सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
