Giridih News: अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौत
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के समीप हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर शाम साढ़े पांच बजे की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जीटी रोड झरी पुल के समीप एक बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी. तभी बगोदर से तेज रफ्तार से डुमरी की ओर जा रहे एक अज्ञात मालवाहक वाहन ने उक्त वृद्धा को कुचल दिया, इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वृद्धा की पहचान औरा पंचायत के दामा गांव की गंगो दास की दादी के रूप में की गयी है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो वहां पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा गया. बता दें कि गुरुवार को आठ घंटे के दौरान झरी पुल के समीप ही दो सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
