Giridih News :बिरनी में सड़क दुर्घटना में आठ घायल

Giridih News :सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बिरनी थाना क्षेत्र के बरहमसिया के पास शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक के चकमा देने से टेंपो बीच सड़क पर पलट गया. टेंपो में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. इसमें आठ लोग घायल हो गये, जबकि टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया.

By PRADEEP KUMAR | December 6, 2025 11:17 PM

घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया. घायलों में फुलिया देवी (70), सूरज पंडित (65), सीमा देवी (55), बिलवा देवी (60), लक्ष्मण पंडित (70), चिंता देवी (65), कलावती देवी (60), स्नेहा कुमारी (15) शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया.

दो किया गया रेफर

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल फुलिया देवी व विजय पंडित को धनबाद रेफर कर दिया. उनके परिजन दोनों घायलों को धनबाद लेकर चले गये. अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. सभी घायल धनवार थाना क्षेत्र के मूरना-गादी के रहनेवाले हैं. घायलों ने बताया कि विजय पंडित की वृद्ध मां का निधन हो गया था. श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग घर से सपरिवार सरिया थाना क्षेत्र के राजदाहधाम में उत्तरवाहिनी बराकर नदी स्नान करने जा रहे थे. इसी बीच उक्त स्थान के पास एक बाइक सवार ने टेंपो को चकमा दे दिया. इससे टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर बिरनी थाना के एएसआई मृत्युंजय सिंह ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो लोग काफी गंभीर हैं. चकमा देने वाले बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार से आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है