Giridih News :बाल मित्र ग्रामों के बच्चों का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
Giridih News :कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों के गठित बाल पंचायत के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया.
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों के गठित बाल पंचायत के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया. इसमें जेरोडीह, पंदनाडीह, परसाडीह, चौकी, तिलकडीह, फुटका, गरही, सालबहियार, कोयरीडीह, लाहीबारी, बाघरायडीह, भातुरायडीह, घासकरीडीह, जवारी, कुंडेलवा, बिजहारा, महतोधरान, बड़कीटांड़, करमाटांड़, हरियाडीह गांव के बच्चों को गिरिडीह में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, जिला समाहरणालय, न्यायालय, गिरिडीह कॉलेज व खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया गया. संगठन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित ने बताया कि इस शैक्षणिक परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सरकारी विभागों के जिला मुख्यालय के अधिकारियों तथा विभागीय कार्य प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी दिलाना था. गिरिडीह औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पचंबा के प्राचार्य अशोक शर्मा ने कहा कि सभी बच्चे के अंदर एक विशेष प्रतिभा होती है. उसके और रुचि के आधार पर ही आगे का शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधित योजना बनाना श्रेयकर होता है. विश्वास है कि यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा. समाहरणालय में जिला बाल संरक्षण अधिकारी जीतू कुमार, सीडब्ल्यूसी की पूजा सिन्हा, श्यामा प्रसाद, नीति आयोग से अंजलि बिन सिकदर ने सभी बच्चों से बात की और विकास संबंधित योजनाओं का जानकारी साझा की तथा मार्गदर्शन दिया. भ्रमण में बाल पंचायत प्रतिनिधि जयपाल सोरेन, सुरुजमुनी हेंब्रम, सुष्मिता कुमारी, सौरभ कुमार, रोहित मरांडी, अकलीना मरांडी, आरती हांसदा, आकाश कुमार, जसिंता, राखी कुमारी सहित अन्य बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
