Giridih News: श्रद्धालु निश्चिंत रहें, दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के साथ मनायी जाएगी

Giridih News: दुर्गा पूजा को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पूजा पंडालों से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों तक पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

By MAYANK TIWARI | September 30, 2025 9:54 PM

जगह-जगह पुलिस के जवान गश्त करते नजर आ रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से भी निगरानी तेज कर दी गई है. साथ ही प्रशासन ने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसमें आग से बचाव, महिलाओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसे बिंदुओं पर खास ध्यान दिया गया है. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार खुद लगातार हालात पर नज़र रखे हुए हैं. वे अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और खुद भी शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उनके निर्देश पर जिले के तमाम थाने अलर्ट मोड में हैं और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि लोग त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और ज़रा सी भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं अधिकारी

जिले के वरीय पुलिस अधिकारी लगातार शहर में पैदल गश्त कर रहे हैं. उनका उनका कहना है की पूजा के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो और श्रद्धालु निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद ले सकें. अधिकारियों ने पैदल गश्त के दौरान न केवल शहर के मुख्य पूजा पंडालों का निरीक्षण किया, बल्कि पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की. उन्हें सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए और इस बात की जानकारी ली गई कि कहीं समिति को किसी तरह की दिक्कत तो नहीं आ रही. प्रशासन का कहना है कि पुलिस और पूजा समितियों के बीच बेहतर तालमेल ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगा. शहर के बड़ी माता, छोटी माता, एकेडमी, बाभंटोली, रेलवे स्टेशन, बीबीसी रोड, बरमशिया, पंच मंदिर, अर्गाघाट, विश्वनाथ मंदिर, चैताली दुर्गा मंडप समेत कई प्रमुख पूजा पंडालों का अधिकारियों ने पैदल गश्त कर बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंडाल परिसर, आसपास की सड़कों और भीड़-नियंत्रण की स्थिति को समझते हुए जवानों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान साइबर क्राइम डीएसपी आबिद खान, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार समेत पुलिस की टीम लगातार गश्त करते नजर आई. अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा के दिनों में सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी. पुलिस बल दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नज़र रखी जाएगी. पुलिस का कहना है कि पैदल गश्त से जहां आम लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास पैदा होता है, वहीं असामाजिक तत्वों पर भी इसका मनोवैज्ञानिक दबाव बनता है. अधिकारी लगातार अलग-अलग मार्गों से होकर गुजर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूजा की भीड़ के दौरान यातायात, सुरक्षा और शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहे.

पैदल गश्त से श्रद्धालुओं में विश्वास और असामाजिक तत्वों पर बनता है दबाव : थाना प्रभारी

नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. शहर के हर प्रमुख मार्ग और पूजा पंडाल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. अधिकारी और जवान लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि लोग निश्चिंत होकर पर्व का आनंद उठा सकें. उन्होंने बताया कि पैदल गश्त से न केवल श्रद्धालुओं में सुरक्षा का विश्वास बढ़ता है, बल्कि असामाजिक तत्वों पर भी इसका दबाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है और उन्हें हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. श्री कुमार ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर वक्त मुस्तैद है और दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है