Giridih News :झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव ने सीएम को लिखा पत्र
Giridih News: झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रविकांत चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. पत्र में उउवि बंदरकुप्पी, धनयडीह, महेशलुंडी व अन्य को योजना मद से गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की मांग की है.
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रविकांत चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. पत्र में उउवि बंदरकुप्पी, धनयडीह, महेशलुंडी व अन्य को योजना मद से गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की मांग की है. कहा कि गिरिडीह जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में कई मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में परिवर्तित किया गया. इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान योजना मद से किया जाता है. योजना मद में वेतन भुगतान होने से आवंटन की समस्या प्रायः बनी रहती है. ऐसी स्थिति में इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है. इस कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है.
उमवि के शिक्षकों को योजना मद में करने की मांग
श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं इसके बाद जितने भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बने हैं, उनका वेतन भुगतान योजना मद से गैर योजना मद में की जाये, ताकि शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रतिमाह समय पर वेतन मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
