Giridih News: सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में खेल सामग्रियों का वितरण

Giridih News: उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु उनके बीच खेल सामग्री यथा पुस्तक, कैरमबोर्ड, बैट, बॉल, फुटबॉल के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल आदि का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया.

By MAYANK TIWARI | August 23, 2025 11:59 PM

डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ बिमल कुमार ने देवरी प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र भेलवाघाटी में गिरिडीह पुलिस द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में डीसी और एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया.

डीसी ने दी योजनाओं की जानकारी

उपायुक्त ने समाज के वंचित लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. इसके अलावा उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु उनके बीच खेल सामग्री यथा पुस्तक, कैरमबोर्ड, बैट, बॉल, फुटबॉल के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल आदि का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया. इसके अलावा उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग नियमित रूप से सक्रिय समस्या समाधान पर ज़ोर देती है और अधिकारियों को तत्काल, अंतर्निहित जन सुरक्षा समस्याओं के समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करती है. समस्या समाधान को सभी पुलिस कार्यों में शामिल किया जाना चाहिए और निर्णय लेने के प्रयासों का मार्गदर्शन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है