Giridih news: 71 बिरहोर परिवारों के बीच राशन का वितरण

Giridih news: बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर हैं. साथ ही सभी बिरहोर लोगों को शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया.

By MAYANK TIWARI | September 27, 2025 12:34 AM

बगोदर प्रखंड के बुढ़ाचांच एवं काली चट्टान के 71 बिरहोर परिवारों के बीच 25 – 25 किलो चावल एवं चार किलो दाल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ निशा कुमारी, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे. इस दौरान बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर हैं. साथ ही सभी बिरहोर लोगों को शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया. कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है. बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि यह योजना फरवरी 2024 से शुरु हुआ है. विलुप्त प्राय आदिम जनजाति समाज के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनायेगा. मौके पर जिला समन्वयक उत्तम कुमार, समुदाय स्तरीय कार्यकर्ता भागीरथी देवी, उदय सोनी, कृष्णा हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है