Giridih News :प्रशासन की सक्रियता से कई स्थानों पर दो पक्षों का विवाद सलटा
Giridih News :गिरिडीह जिले में कई स्थानों पर प्रशासनिक सक्रियता ने विवाद बढ़ने पर अंकुश लगा दिया.
By PRADEEP KUMAR |
April 6, 2025 11:49 PM
...
पीरटांड़/बिरनी. गिरिडीह जिले में कई स्थानों पर प्रशासनिक सक्रियता ने विवाद बढ़ने पर अंकुश लगा दिया. एक मामला पीरटांड़ के खुखरा थाना क्षेत्र में घटित हुई. खुखरा थाना क्षेत्र के चिरूडीह एवं मंझलाडीह गांव में रामनवमी के जुलूस निकाले जाने के कारण विवाद हो गया. जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आयी और तुरंत चिरूडीह व मंझलाडीह गांव के लोगों के बीच बैठक की गयी. बैठक में ही जुलूस निकाले जाने के लिए रूट को लेकर हुए विवाद को सलटा लिया गया. बैठक के बाद एसडीओ जीतराय मुर्मू ने बताया कि मामूली विवाद हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों को समझाने के बाद विवाद खत्म हो गया है. अब दोनों पक्षों के बीच कहीं कोई विवाद नहीं है. वहीं, बिरनी के बलगो में इमामबाड़ा व दरगाह के समीप रामनवमी झंडा जुलूस निकाले जाने के दौरान लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. सूचना मिलते ही बगोदर-सरिया के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ धनंजय राम सदल-बल गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक जुलूस को निकलवाया गया. एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि अब किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है