Giridih News :टीबी खोज अभियान को सफल बनाने पर चर्चा

Giridih News :प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने की.

By PRADEEP KUMAR | April 10, 2025 11:36 PM

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने की. बैठक में प्रखंड के सात पंचायत चतरो, गादिदिघी, सिकरुडीह, जमडीहा, बरवाबाद, चिकनाडीह, सलयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत में पंद्रह अप्रैल से टीबी खोज अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बताया कि अभियान सात पंचायत के कुल 44 गांव में माइक्रो प्लान बनाने के बाद घर घर जाकर लोगों का बलगम संग्रह किया जाएगा. संग्रह किए गए बलगम कि सीएचसी में जांच की जायेगी. बैठक के उपरांत पदाधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य सहिया के बीच यूनिफॉर्म कोट वितरण किया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार, डॉ दिनेश सिंह, बीटीटी अजय कुमार, सहित राहुल कुमार, सुनील वर्मा प्रमिला देवी, सोनी देवी, अनिता देवी, चांद नसीमा खातून, किरण देवी, आसमां खातून, रूबी देवी, नीलम देवी, ललिता मुर्मू, मीना मरांडी आदि लोग मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है