Giridih News: किरण पब्लिक स्कूल में दिशोम गुरु की जीवनी पर परिचर्चा
Giridih News: कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अशोक सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह एवं प्राचार्य राघव भोक्ता ने दिवंगत शिबू सोरेन के फोटो पर माल्यार्पण कर किया. इस परिचर्चा में वर्ग सप्तम से दसवीं तक के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उनकी जीवनी और योगदानों पर प्रकाश डाला. इनमें से प्रिया कुमारी, सौम्या गुप्ता, इशरत जहां, इफा जावेद, रेहान कादरी, सुमति कुमारी आदि ने कहा कि दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन ने आदिवासियों एवं पिछडे़ वर्ग की जनता के लिए जो संघर्ष किया, वह भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने महाजनी प्रथा, ज़मीन खोरों और सामंत किसानों की मनमानी से मुक्ति दिलवायी. इस विषय पर बच्चों ने विस्तृत रुप से अपने अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम को करीब 400 बच्चों ने देखा और सुना.
गुरुजी की जीवनी को सीबीएसई पाठ्यक्र में शामिल करने की मांग
कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्ताव रखा कि दिशोम गुरु को उनके संघर्ष एवं आदिवासियों को हक दिलवाने में अहम भूमिका रही. अतः उनकी जीवनी को सीबीएसई . के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये ताकि बच्चे पढ़े और प्रेरित हों. साथ ही विद्यालय के बच्चों एवं चेयरमैन ने दूसरा प्रस्ताव रखा कि दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन को भारत रत्न व नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए भारत सरकार अनुशंसा करें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन सिंह, प्राचार्य राघव भोक्ता, शिक्षक छोटी रवानी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
