Giridih News :बंद खदान में डूबी दिव्यांग किशोरी, नहीं मिला सुराग

Giridih News :डुमरी थानांतर्गत चिनो गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीया दिव्यांग किशोरी के बंद पड़ी माइंस के पानी में डूब गयी. घटना के आठ घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला सका है.

By PRADEEP KUMAR | September 22, 2025 11:24 PM

बताया जाता है कि धनबाद जिला के राजगंज के बांसपहाड़ निवासी चिंता राय की पुत्री रानी रविवार को रोज की तरह बकरी चराने घर से निकली थी. मां की मृत्यु के बाद दो वर्ष की उम्र से ही वह डुमरी थाना क्षेत्र के चिनो में अपने मामा झारी लाला राय के यहां रहती थी.

नहाने के लिए माइंस में

उतरी

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह गांव के पास स्थित एक बंद पड़ी माइंस के पानी में नहाने उतरी तो डूबने लगी. आसपास मौजूद ग्रामीणों के अनुसार बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी तो लोग उधर दौड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहराई का अंदाजा नहीं हुआ. परिजनों के पहुंचने तक किशोरी पूरी तरह डूब चुकी थी. गहराई और कीचड़ के कारण बचाव का प्रयास नाकाम रहा. मौके पर पहुंची डुमरी थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया. प्रशासन ने रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का निर्णय लिया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. ग्रामीणों ने पानी से भरी बंद माइंस की फेंसिंग कर उसे बंद करने की प्रशासन से मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है