Giridih News: तेतरिया सलैडीह पंचायत में आवास नहीं मिलने के ले धरना, आश्वासन पर खत्म
Giridih News: बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैडीह पंचायत के योग्य लाभुकों को आवास नहीं मिलने से क्षुब्ध तेतरिया सलैडीह पंचायत के वृद्ध अजीम मियां, चमेली देवी, पति रामू साव, हरिहरपुर पंचायत की देवंती देवी, पति नारायण साव गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर धरना पर बैठ गये.
लोगों के धरने पर बैठने की सूचना बिरनी के बीडीओ फणीश्वर रजवार व प्रमुख रामू बैठा को दी गयी. बीडीओ ने धरना पर बैठे लोगों को अपने कार्यालय में बुलाकर मामले की जानकारी लेनी चाही, परंतु उक्त लोगों ने कार्यालय नहीं जाने की बात कही और धरनास्थल पर आकर ही बात करने को कहा. इसके बाद प्रमुख ने धरना स्थल पर जाकर लोगों से मामले की जानकारी ली और बीडीओ से बात कर तीनों की रिपोर्ट बनाकर जिले में भेजने का आश्वासन दिया. तब जाकर उक्त लोगों ने धरना को समाप्त कर दिया.
सोमवार सुबह अजीम मियां का गिर गया था कच्चा मकान
बता दें कि अजीम मियां 70 वर्ष का कच्चा मकान बीते सोमवार सुबह को भरभराकर गिर गया था. इसके बाद वह घर से बेघर हो गये थे. अजीम मियां ने बताया कि वर्ष 2023 से ही मेरा कच्चा मकान धीरे धीरे गिर रहा था. इसे लेकर एक वर्ष से वे सरकारी आवास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, उपायुक्त, बीडीओ, सीओ समेत कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं, बावजूद किसी ने मेरी फरियाद नहीं सुनी. नतीजा यह हुआ कि सोमवार को मेरा कच्चा मकान गिर गया और घर के अंदर रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. इसके बाद थक हारकर उन्हें धरना पर बैठना पड़ा. वहीं दोनों महिलाओं ने भी बताया कि वे लोग काफी गरीब है और लगातार बारिश होने से रहने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. गरीबों को आवास नहीं देकर अयोग्य लोगों को सरकारी आवास दे दिया गया है.क्या कहते हैं बीडीओ व प्रमुख
बीडीओ व प्रमुख ने बताया कि वृद्ध के रहने के लिए तेतरिया सलैडीह पंचायत भवन में व्यवस्था करायी जा रही है. साथ ही उक्त तीनों लोगों को आवास देने के लिए जिले को रिपोर्ट बनाकर भेजी जायेगी. जल्द ही इन लोगों को आवास का लाभ दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
