Giridih News: अंचल निरीक्षक के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
Giridih News: बिरनी के अंचल निरीक्षण पंचानन राय के लिखित आश्वासन के बाद सीताराम तुरी व उसके परिवार का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हुआ.
सीताराम सरकार के द्वारा गृह पर्चा के तौर पर प्राप्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर पिछले मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया था. उसका कहना था कि अतिक्रमण हटाने का आश्वासन मिलने के एक माह के बाद भी अंचल से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन शुरू करना पड़ा. प्रमुख रामू बैठा की पहल पर अंचल निरीक्षक पंचानन राय ने सीतराम तुरी को लिखित आश्वासन देकर मंगलवार की रात धरना समाप्त करवाया.
15 दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया
अंचल निरीक्षक ने कहा कि 15 दिनों का आश्वासन दिया गया है. जल्द ही जमीन की पैमाइश करवा रिपोर्ट सीओ को दी जायेगी. इसके बाद सीओ अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे. वहीं, प्रमुख ने कहा कि सीतराम की मांग जायज है. अधिकारी को चाहिए कि जमीन की मापी करवा, मामला सुलझा दें. बता दें कि प्रखंड के सिमराढाब के सीताराम को सिमराढाब में अंचल कार्यालय से 1987-88 में तीन डिसमिल जमीन गृह पर्चा में मिली थी. उसकी जमीन के बगल में ही उसके बड़े भाई कार्तिक तुरी को भी 40 डिसमिल जमीन का पर्चा अंचल से मिला है. सीताराम का आरोप है कि उसके बड़े भाई ने उसकी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. मौके पर माले नेता राजेश विश्वकर्मा, रामविलास पासवान, अर्जुन साव समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
