Giridih News :बेलकुंडी त्रिवेणी संगम घाट पर खिचड़ी मेले में उमड़े श्रद्धालु
Giridih News :जमुआ प्रखंड अंतर्गत बेलकुंडी स्थित त्रिवेणी संगम घाट क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. यहां तीन नदियों का संगम होने के कारण इस घाट का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत प्राचीन माना जाता है. दूर-दराज से श्रद्धालु यहां आकर स्नान, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान करते हैं.
मान्यता है कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसी विश्वास के साथ कार्तिक पूर्णिमा, मकर संक्रांति, छठ पर्व, अमावस्या और पूर्णिमा जैसे विशेष अवसरों पर हजारों श्रद्धालु संगम घाट पर पहुंचते हैं. इन दिनों घाट पर भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. यहां पर मां काली का मंदिर रहने से लोगों में और आस्था बढ़ गयी है. संगम घाट के पुजारी बाबा त्रिलोकी पंडित ने बताया कि यह संगम घाट न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी केंद्र रहा है. कई पीढ़ियों से लोग यहां पूजा-पाठ, मेला और सामूहिक कार्यक्रमों में भाग लेते आ रहे हैं.
श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट की साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की मांग भी समय-समय पर उठती रही है. इस पवित्र स्थल के संरक्षण और विकास को लेकर वर्ष 2009 में तत्कालीन विधायक चंद्रिका महथा ने इस घाट पर धरना दिया था. धरने के माध्यम से उन्होंने घाट के सौंदर्यीकरण, सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सरकारी उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठायी थी. उस समय बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालु उनके समर्थन में शामिल हुए थे.
त्रिवेणी में श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
देवरी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को भी मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने जलाशयों में स्नान के बाद तिल-गुड़ आदि दान किया. इधर, मकर संक्रांति को लेकर देवरी व जमुआ की सीमा पर स्थित त्रिवेणी में का पवित्र स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग संगम में स्नान करने के बाद काली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. वहीं, मंदिर के पुजारी त्रिलोकी बाबा के नेतृत्व में भंडारा का आयोजन किया गया. इसके पूर्व बुधवार को भक्ति जागरण हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
