Giridih news: रोक के बावजूद देवरी की नदियों से हो रहा ट्रैक्टरों बालू का उठाव

Giridih news: ग्रामीणों ने बालू उठाव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध तरीके से डंप कर रखे गये बालू जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

By MAYANK TIWARI | September 27, 2025 12:29 AM

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ट्रिब्यूनल ब्यूरो) की रोक के बावजूद देवरी प्रखंड की नदियों से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू के उठाव में लगे हुए हैं. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र व गुनियाथर ओपी क्षेत्र के बढ़नेर नदी, लोही नदी व बाघमारी नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू उठाकर गुनियाथर ओपी क्षेत्र के गलफूलिया, कारीपहरी, हथगढ़, बलियारी में जमाकर रखा गया है. हीरोडीह थानांतर्गत बैरिया में भी भारी मात्रा में बालू जमा कर रखा गया है.

उसरी नदी के तट से हो रहा बालू का उठाव

इसके अलावे देवरी व जमुआ प्रखंड के मध्य से गुजरनेवाली उसरी नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू उठाया जा रहा है. उसरी नदी से बालू का उठाव कर बिहार के इलाके में खपाया जा रहा है. एनजीटी द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर रोक लगी रहने के बावजूद नदियों से बेरोकटोक बालू उठाव से लोगों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बालू उठाव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध तरीके से डंप कर रखे गये बालू जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है