Giridih News :उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक
Giridih News :विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) संबंधी कार्यों की प्रगति को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय जमुआ में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान वैसे बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों के द्वारा की जा रही मैपिंग की समीक्षा की.
मैपिंग कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रत्येक बीएलओ और सुपरवाइजर सजगता, पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें. गणना प्रपत्र में दर्ज की जाने वाली प्रत्येक जानकारी त्रुटिरहित होनी चाहिए. ताकि मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध और अद्यतन तैयार हो सके. समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने एवं सुनियोजित तरीके से मैपिंग का कार्य करने हेतु निर्देशित किया. मैपिंग और पुनरीक्षण कार्यों को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये. इसके अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा वोटर लिस्ट में मतदाताओं के ऑनलाइन नाम जांच करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बताया गया कि वैसे मतदाता जो किसी अन्य राज्य या विधानसभा से है, उनकी वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे जांच करें आदि की जानकारी दी गयी.
मैपिंग कार्य को गंभीरता से पूरा करें बीएलओ : डायरेक्टर
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मैपिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश गुरुवार को डीआरडीए के डायरेक्टर सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो ने जमुआ ब्लॉक सभागार में आहूत एसआईआर से संबंधित समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला में मौजूद 42 सुपरवाइजर एवं बीएलओ को दिया. कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के मैपिंग कार्य का संपादन करने, झारखंड के बाहर के मतदाताओं का नाम खोजने तथा मैपिंग कार्य करने को गंभीरता से लेकर निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करें. इसमें मैपिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई. श्री महतो ने बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दी. मौके पर जमुआ के बीडीओ अमलजी, सीओ नरेश कुमार वर्मा, बीपीआरओ सहदेव महतो, ग्रामीण विकास विभाग के एसबीएम नीरज कुमार, जमुआ निर्वाचन विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार वर्मा, फूलमती वर्मा, सुनीता देवी, महिला सुपरवाइजर पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
