Giridih News: सड़क के किनारे से सूखे पेड़ को हटाने की मांग तेज

Giridih News: सड़क किनारे सूखे पेड़ राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं. सड़क किनारे सूख या झुके पेड़ दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है.

By MAYANK TIWARI | August 11, 2025 11:13 PM

बगोदर-सरिया रोड पर ढिबरा-करंबा के हेठली पुल के बीच बाइक पर पेड़ गिरने के कारण गोला निवासी शिक्षक इम्तियाज अंसारी की मौत हो गयी. सूखा बरगद गिरने से उनकी बाइक इसकी चपेट में आ गयी थी. इस घटना के बाद विभाग पर अंगुली उठने लगी है. लोग सड़क किनारे से सूखे व झुके पेड़ को हटाने की मांग करने लगे हैं. जिले के गांडेय मुख्य मार्ग, बेंगाबाद समेत गांवा में सड़कों के किनारे सूखे पेड़ रहे हैं.

यहां पर पेड़ों से परेशानी

गांडेय-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर गांडेय थाना के पास, धोबिया मोड़, दासडीह समेत कई स्थानों पर सड़क किनारे लगे पेड़ सूख चुके हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. इससे राहगीरों पर हमेशा खतरा बना रहता है. प्रमुख राजकुमार पाठक, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन बैठा, मुखिया अब्दुल हफीज, अमृतलाल पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता संकेत कुमार, सोनू गुप्ता, मो.अनवर, मो सफा समेत अन्य से सड़क किनारे सूखे पेड़ों को हटाने की मांग की है. सूखे पेड़ खासकर तेज हवाओं या बारिश के मौसम में कभी भी गिर सकते हैं और इससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है