प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग

पर्यटन विभाग के पार्क पर भी अतिक्रणकारियों की नजर

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 6:35 PM

झारखंडधाम.

जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल एवं पर्यटन स्थल झारखंडधाम को स्थानीय लोगों ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही जमुआ के सीओ ने अवैध नवनिर्मित तीन दुकानों व मकानों पर बुल डोजर चलाकर ध्वस्त किया था. बावजूद इसके अतिक्रमण के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. झारखंडधाम में पर्यटन विभाग के बनाये गये पार्क पर भी अतिक्रमणकारियों की नजर है. पर्यटन विभाग द्वारा बनायी गयी छतरियों को तोड़कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. अतिक्रमणकारी पहले जमीन कब्जा कर दुकान बनाते हैं और किसी से मोटी रकम लेकर दूसरे को दे देते हैं. पंसस अंजन सिन्हा ने कहा कि झारखंडधाम क्षेत्र की पहचान है. यहां पर दूर-दराज से लोग पूजा करने आते हैं. पार्किंग की जमीन भी गायब हो गयी है. अवैध कब्जा की हुई जमीन पर बुलडोजर चलाकर सफाई किया जाना चाहिए. रूपलाल दास, पूरन यादव, रामदेव सोनी, पिंकू कुमार, कैलाश प्रसाद साहू ने झारखंडधाम को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version