Giridih News: अधूरी सड़क का निर्माण पूर्ण करने की मांग

Giridih News: गावां भाजपा मंडल की ओर से एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह सड़क गत 20 वर्षों से अधूरी पड़ी है. जगह-जगह गड्ढे और क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है और आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं.

By MAYANK TIWARI | August 6, 2025 12:22 AM

गावां-पटना पुल जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण काफी दिनों से जमीन विवाद के कारण अधूरा पड़ा है. इससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस गंभीर समस्या को लेकर गावां भाजपा मंडल की ओर से एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह सड़क गत 20 वर्षों से अधूरी पड़ी है. जगह-जगह गड्ढे और क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है और आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं. यह मार्ग गावां मुख्यालय को जोड़ने का एकमात्र मुख्य सड़क है. इस खतियानी जमीन के लिए रैयत मुआवजे की मांग कर रहे हैं. नतीजतन सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एक सप्ताह में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी. ज्ञापन में चंद्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, विशाल राणा आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है