Giridih News :झायूफो का अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी
Giridih News :झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले जमुआ प्रखंड़ मुख्यालय परिसर में चल रहा धरना बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा. बुधवार को झामुमो नेता रामानंद सिंह भी धरने में शामिल हुए और मांगों को समर्थन किया.
झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले जमुआ प्रखंड़ मुख्यालय परिसर में चल रहा धरना बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा. बुधवार को झामुमो नेता रामानंद सिंह भी धरने में शामिल हुए और मांगों को समर्थन किया. कहा कि केंद्रीय मत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज नहीं उठा रही हैं. रामानंद सिंह ने कहा कि जमुआ सीओ की मनमानी से यहां के रैयत पिछले तीन वर्षो से परेशान हैं. राशन की कालाबाजारी में जमुआ टॉप पर है. अबुआ व पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक परेशान हैं. धरना पर बैठे यूथ फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि जनता को मिलनेवाले हक व अधिकार को दिलाने को लेकर हम कटिबद्ध हैं. इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे. कहा कि जब तक करोड़ों रुपये का राशन घोटाला करनेवाले पदाधिकारी पर मुकदमा नहीं होगा, धरना जारी रहेगा. मौके पर बेरहाबाद की मुखिया सोनी कुमारी, केंदुआ की मुखिया आशा देवी, सबीना खातून, पुनीत दास, नंदलाल दास, मुंशी वर्मा, बबीता देवी, युगल किशोर यादव, रवि राणा, टूपलाल यादव, बोधी महतो, बाबूलाल महतो, अशोक दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
