Giridih News: राजकीय शोक की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की मांग
Giridih News: दिशोम गुरु के निधन के बाद राज्य में राजकीय शोक की घोषणा के बाद भी प्रशासन की मौजूदगी में बुधवार को सीमांकन की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा के सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम और पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. नेताद्वय ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा दिशोम गुरु के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर थी. राज्य की जनता इस खबर से मर्माहत थी. राज्य सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की. इसके बाद भी महुआर पंचायत के बरोटांड़ गांव में जमीन का सीमांकन के नाम पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नाजायज मजमा लगाकर ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बनाया गया. कहा जमीन माफिया बाहर से बाउंसर को बुलाकर ग्रामीणों में दहशत पैदा किया गया. इसकी पार्टी निंदा करती है. कहा मौके पर थाना और अंचल विभाग के कर्मी उपस्थित थे. इसके बाद भी माहौल को खराब किया गया. विवश होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
