Giridih News : अप्रैल का राशन वितरण के लिए डीलरों को मिले छह दिन

Giridih News : बगोदर : 23 मई के बाद होगा मई माह के राशन का वितरण

By OM PRAKASH RAWANI | May 18, 2025 9:29 PM

Giridih News : गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में कई डीलर अप्रैल माह में मशीन लॉक होने के कारण राशन नहीं वितरण कर रहे थे. इससे कार्डधारी परेशान थे. जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने समस्या को देखते हुए डीसी को आवेदन देते हुए समय अवधि बढ़ाते हुए राशन वितरण की मांग की थी. कहा था कि बगोदर प्रखंड के कई डीलरों के पास राशन अप्रैल माह का राशन स्टॉक किया गया है, लेकिन विभाग 10 दिनों की अतिरिक्त समय नहीं दिया, जिससे राशन वितरण नहीं हुआ. इससे कार्डधारियों की परेशानी हुई. विभाग ने पहल करते हुए अप्रैल माह का राशन वितरण के लिए छह दिनों का समय दिया गया है. जिप सदस्य कहा कि 23 मई तक अनाज का वितरण होगा. इसके बाद फिर मई माह का राशन वितरण किया जायेगा.

इन डीलरों को मिला राशन वितरण का समय विस्तार

समय विस्तार होने पर अजय कुमार, आंबेडकर स्वयं सहायता समूह, आनंद स्वयं सहायता समूह, आंचल स्वयं सहायता समूह, अशोक कुमार, बालेश्वर भूईयां, भुनेश्वर पंडित, विजय अग्रवाल, विनिता स्वयं सहायता समूह, हर्ष स्वयं सहायता समूह, इंद्रदेव सिंह, जगदीश प्रसाद, जागरण स्वयं सहायता समूह, जागृति महिला स्वयं सहायता समूह, जन कल्याण स्वयं सहायता समूह, कृष्णा कुमार, लखन पासवान, लक्ष्मी सिंह, मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह, महिला एकता विकास संघर्ष समूह, महिला किसान विकास समूह, महिला प्रगति विकास समूह, महिला स्वयं सहायता समूह तुकतुको, महिला स्वयं सहायता समूह बनपुरा, मजदूर स्वयं सहायता समूह, मनोज कुमार साहा, मनोज कुमार सिंह, नवीन कुमार, प्रगतिशील महिला स्वयं सहायता समूह, राजेन्द्र कुमार, राम किशुन प्रसाद, संध्या स्वयं सहायता समूह, संजय कुमार, सरस्वती स्वयं सहायता समूह, सविता देवी, शेख अली हुसैन, शीला सेल्फ हेल्प ग्रुप, श्याम किशोर प्रसाद, सुगन रविदास, सुखदेव प्रसाद, उजाला स्वयं सहायता समूह, उज्ज्वल सेल्फ हेल्प ग्रुप, उषा देवी, मनोहर लाल, अश्विनी कुमार व स्नेहा स्वयं सहायता समूह राशन वितरण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है