Giridih News: डीसी ने नावाबांध में किया लाभुकों के मकानों का सत्यापन
Giridih News: डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को बांसडीह पंचायत के नावाबांध गांव का दौरा किया. इश दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना के चयनित लाभुकों के मकानों का भौतिक सत्यापन किया. सत्यापन के क्रम में लाभुक चयन में गड़बड़ी उजागर हुई.
डीसी ने अबुआ आवास योजना के लाभुक मुन्नी देवी पति सुरेंद्र राय, प्रीति कुमारी पति अजीत राम, प्रमिला देवी पति रमेश राम, सरिता देवी पति इंद्रदेव राम के पैतृक मकान का सत्यापन किया. सत्यापन के क्रम में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित आवास के लाभुकों, मुखिया प्रतिनिधि व कर्मियों को फटकार लगायी.
भारी बारिश से परेशानी
भारी बारिश होने के बावजूद डीसी व एसपी के पहुंचने पर हड़कंप मच गया है. जांच में एसपी डॉ विमल कुमार, खोरीमहुआ के एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति, देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम, गणेश कुमार, एई सौगत मंडल, जेई दिनेश कुमार, रईस अख्तर, कृष्ण मुरारी पप्पू, मुखिया बेबी देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
