Giridih News : एसडीओ के निर्देश पर पाइप की हुई मरम्मत, जलापूर्ति शुरू

Giridih News : नल-जल योजना में खराबी आने से गांडेय में ठप थी जलापूर्ति

By OM PRAKASH RAWANI | May 17, 2025 10:53 PM

Giridih News : गांडेय प्रखंड की गांडेय पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ मनीष कुमार के निर्देश पर खराब पाइप को दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू करायी गयी. बताया जाता है कि गांडेय पंचायत के हरिजन टोला में संचालित जल-नल योजना की पाइप में खराबी आने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता श्याम पाठक को दी. उन्होंने एसडीओ को सूचना देकर समस्या के समाधान का आग्रह किया. सूचना पर एसडीओ ने मिस्त्री को भेजकर पाइप की मरम्मत करायी. इसके बाद टोले में जलापूर्ति शुरू हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है