Giridih news: सलूजा गोल्ड मिलीमीटर्स स्कूल में प्री प्राइमरी का सांस्कृतिक कार्यक्रम
Giridih news: राम दरबार, सीता स्वयंवर, सीता हरण, राम और हनुमान मिलन, राम और रावण युद्ध आदि पांच दृश्यों का मंचन किया गया.
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं इसके प्री प्राइमरी मिलीमीटर्स बरगंडा और पचंबा शाखा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दशहरा उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. देवी के कई स्वरूपों और महिषासुर दानव के अंत पर आधारित नाटक में प्री प्राइमरी के बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें शिक्षकों की देखरेख में विद्यालय में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी. देवी दुर्गा की स्तुति के बाद नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने डांडिया स्टिक के साथ शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र रामायण की प्रस्तुत थी, इसमें राम दरबार, सीता स्वयंवर, सीता हरण, राम और हनुमान मिलन, राम और रावण युद्ध आदि पांच दृश्यों का मंचन किया गया. विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि इस तरह बच्चों में धर्म और प्राचीन ग्रंथों के प्रति आस्था उत्पन्न होती है, जो उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
