Giridih News: सावन की तीसरी सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़

Giridih News: सावन की तीसरी सोमवार को जमुआ के कई मंदिरों में भक्तों ने शिवजी की पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

By MAYANK TIWARI | July 28, 2025 11:46 PM

दूध, बेलपत्र चढ़ाकर व जलाभिषेक करते हुए महिलाओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की अराधना की. जमुआ के झारखंडधाम, झारोनदी मुक्तेश्वरधाम, बसरियाधाम शिवसिंहडीह में लोगों ने पूजा अर्चना की. सावन की रिमझिम बारिश के बीच कई श्रद्धालु नंगे पैर मंदिरों तक पहुंचे व भगवान की अराधना की. झारोनदी मुक्तेश्वर धाम में बना शिवलिंग तेज बारिश में डूब गया है. इसके बावजूद भक्तो का तांता लगा रहा. एक भक्त किशुन साव ने कहा कि बाबा के दरबार में सचे मन से जिस भक्त ने पूजा अर्चना की, सभी का मन्नतें पूरी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है